डायरेक्टर बन इन डांस कोरियग्राफर ने दिखाया कमाल, फिल्मों ने खूब छापे नोट
Saubhagya Gupta
Farah Khan ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर ही की थी. फिर वो एक सफल डायरेक्टर भी बन गई हैं.
फराह खान ने मैं हूं ना से डायरेक्शन में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में बनाईं.
गुरु दत्त ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर साल 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से की थी.
इसके बाद 1951 में गुरु दत्त ने फिल्ममेकर बन कई कल्ट क्लासिक फिल्में दीं जिसमें कागज के फूल, प्यासा जैसी कई शामिल हैं.
प्रभु देवा देश के जाने माने कोरियोग्राफर हैं. वो एक्टर भी हैं. साथ ही साल 2005 में प्रभु देवा ने तमिल फिल्म के साथ निर्देशन में कदम रखा और कई बॉलीवुड फिल्में भी बनाईं.
गणेश आचार्य भी फेमस कोरियोग्राफरों है. 2007 में उन्होंने निर्देशक के रूप में शुरुआत की और कई हिट फिल्में दी.
Ahmed Khan ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. फिर वो कोरियोग्राफर बने और अब कई फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं.
Remo Dsouza ने साल 1995 में बतौर कोरियोग्राफर शुरुआत की थी. इसके बाद निर्देशन में कदम रखा और कई हिट फिल्में बना चुके हैं.
साउथ के मशहूर कोरियोग्राफर Raghava Lawrence भी जाने माने एक्टर होने के साथ ही फिल्म निर्देशक भी हैं.