Mar 17, 2024, 01:14 AM IST

इन 10 फिल्मों के बन चुके हैं सबसे ज्यादा Remake, कई ने ओरिजनल को छोड़ा पीछे

Saubhagya Gupta

सेतु साल 1999 की तमिल रोमांटिक ड्रामा है जिसे हिंदी में तेरे नाम, कन्नड़ में हुच्चा, तेलुगु में सेशु और बांग्लादेश में तोर करोने बेचे अची के नाम से बनाया गया था.

 ओक्काडु 2003 की तेलुगु एक्शन फिल्म है जिसे तमिल, बंगाली, हिंदी में तेवर, कन्नड़ और उड़िया में बनाया गया था.

नुव्वोस्तानांते नेनोद्दंताना 2005 में आई तेलुगु रोमांटिक ड्रामा है. इस फिल्म ने 9 अलग-अलग भाषाओं में रीमेक करके भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया. 

चार्ली चैपलिन साल 2002 में आई तमिल कॉमेडी फिल्म थी जिसे हिंदी में नो एंट्री के नाम से, तेलुगु , मलयालम, कन्नड़, मराठी और बंगाली में रीमेक किया गया.

पोकिरी साल 2006 में आई महेश बाबू की तेलुगु एक्शन फिल्म थी जिसे तमिल, हिंदी में वांटेड के रूप में और कन्नड़ भाषा में बनाया गया था.

गोल माल साल 1979 में आई हिंदी फिल्म थी जिसे तमिल, कन्नड़, मलयालम और सिंहली भाषा में बनाया गया था.

देवदास फिल्म को 16 बार रीमेक किया गया है. दिलीप कुमार, सौमित्र चटर्जी और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स लीड रोल में रहे हैं.

बॉडीगार्ड 2010 में आई मलयालम रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसे तमिल, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु में रीमेक किया गया.

दृश्यम को 6 बार रीमेक किया गया.  इसे तेलुगू, कन्नड़, तमिल और हिंदी में बनाया गया है.