Mar 9, 2024, 01:36 PM IST

Oscars में नॉमिनेट हो चुकी हैं ये हिंदी फिल्में, OTT पर हैं मौजूद

Saubhagya Gupta

दुनियाभार की नजरें इस बार 96वें अकादमी अवॉर्ड पर टिकी हैं. 10 मार्च को ये अवॉर्ड फंक्शन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होने जा रहा है.

भारत में भी अकादमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. पिछले साल देश के लिए ये बेहद खास भी रहा.

भारत की झोली में साल 2023 में दो अवॉर्ड आए थे. 

ये गाना था 'आरआरआर' का 'नाटू नाटू'. 2022 में आई इस फिल्म के सॉन्ग का जादू दुनियाभर में फैला हुआ था.

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. 

इसके अलावा भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता था.

वहीं फिल्मों की बात करें तो अब तक ऑस्कर में भारत की तीन ही फिल्में नॉमिनेट हुई हैं. इन आइकॉनिक मूवीज को आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

1958  में आई फिल्म Mother India को बेस्ट विदेशी भाषा के लिए नॉमिनेट किया गया. आप इसे Prime Video पर देख सकते हैं. 

1989 में आई फिल्म Salaam Bombay! को भी  बेस्ट विदेशी भाषा के लिए नॉमिनेट किया गया. इसे आप Youtube पर देख सकते हैं. 

2002 में आई फिल्म Lagaan को भी बेस्ट विदेशी भाषा के लिए नॉमिनेट किया गया था. आप इसे Netflix पर देख सकते हैं.