Mar 7, 2024, 09:04 AM IST

Women's Day 2024: सिंगल मदर हैं ये 10 एक्ट्रसेस, दुनिया के लिए बन चुकी हैं मिसाल

Saubhagya Gupta

सुष्मिता सेन ने कभी भी शादी नहीं की. उन्होंने महज 24 साल की उम्र में बेटी 'रेनी' को गोद किया था और 2010 में दूसरी बेटी को गोद लिया.

करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी पर बाद में वो अलग हो गए. एक्ट्रेस अकेले अपने दोनों बच्चों की देखभाल करती हैं. 

पूजा बेदी ने पति से अलग होने के बाद अकेले ही अपनी बेटी आलिया फर्नीचरवाला और उमर फर्नीचरवाला की परवरिश की है. 

उर्वशी ढोलकिया भी सिंगल मदर हैं. अपने पति से तलाक लेने के बाद सारी उम्र उन्होंने अपने दोनों बेटों को सिंगल मदर बनकर पाला.

अमृता सिंह ने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की अकेले ही परवरिश की है. शादी के 13 साल बाद उनका सैफ अली खान से तलाक हो गया था.

नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को अकेले ही पाला है. वो हजारों लाखों सिंगल मदर के लिए इंस्पिरेशन हैं. 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी एक सिंगल मदर हैं. वो अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश की अकेले ही देखभाल करती हैं.

 पूनम ढिल्लो भी एक सिंगल मदर हैं और उन्होंने पति से अलग होने के बाद अपने दोनों बच्चों पलोमा और अनमोल की खुद परवरिश की है.

पति से अलग होने के बाद महिमा चौधरी ने अकेले ही अपनी बेटी एरिआना की देखभाल की है.