Feb 2, 2024, 12:09 AM IST

आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीतने वाली Kamini Kaushal की 6 दमदार फिल्में

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कामिनी कौशल को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला है. 97 की कामिनी अपने करियर नें कई धमाकेदार फिल्में दे चुकी हैं.

1948 में आई फिल्म 'शहीद'  में पहली बार कामिनी कौशल अभिनेता दिलीप कुमार के साथ नजर आई थीं. रमेश सहगल के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत की आजादी के संघर्ष के बारे में थी.

फिल्म 'शहीद' के बाद 1948 में ही दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की जोड़ी फिल्म 'नदिया के पार' में भी नजर आईं. इस फिल्म में कामिनी की एक्टिंग को जमकर तारीफें मिलीं.

राज कपूर बतौर फिल्ममेकर पहली फिल्म 'आग' में कामिनी कौशल को छोटा सा रोल मिला था लेकिन इतने में ही उन्होंने कमाल कर दिया.

फिल्म 'जिद्दी' में कामिनी कौशल पहली बार देव आनंद के साथ दिखाई दीं. ये फिल्म उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म बनी.

कामिनी कौशल की यादगार फिल्मों में 'शबनम' भी शामिल है. इसमें 1947 के रंगून युद्ध के शरणार्थी शांति और मनोज की कहानी दिखाई गई थी.

1950 में फिल्म 'आरजू' में कामिनी कौशल ने एक बर फिर से दिलीप कुमार के साथ जोड़ी बनाई. एक बार फिर से उनकी फिल्म हिट रही.