Mar 5, 2024, 12:28 PM IST

कौन थे Veer Savarkar जिनके नाम से कांप जाते थे भारत के दुश्मन? बायोपिक में सामने आईं 8 खास बातें

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' लेकर आ रहे हैं, जिसमें सावरकर की जिंदगी से जुड़ी कई अनसुनी बातें सामने लाई गई हैं.

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह उनके नाम से भारत के दुश्मन कांपते थे. एक अंग्रेज अफसर ने सावरकर के साथ कुछ देर मीटिंग की और उसका घमंड चूर हो गया. सावरकर ने उसे भारत का दुश्मन साबित कर दिया.

उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ ऐसी जंग लड़ी की भारत के दुश्मन, वीर सावरकर को खतरनाक क्रिमिनल साबित करने पर जुट गए.

क्रूर अंग्रेजों के खिलाफ गांधी के अहिंसावादी विचारों के साथ सावरकर का हमेशा मतभेद रहा और ये बात ट्रेलर में भी दिखी.

वीर सावरकर ने भारत की आजादी पर काम करने के लिए एक गुप्त सोसाइटी बनाई थी, जिसे 'मित्र मेला' का नाम दिया गया था.

अंग्रेजों ने वीर सावरकर के क्रांतिकारी विचारों से डर कर झूठे आरोपों में उन्हें जेल की सजा दे दी थी लेकिन उन्होंने जेल की दीवारों पर कोयले से कविताएं लिखीं. उन्होंने जेल में हिंदुत्व पर शोध ग्रंथ लिखा.

अंग्रेजों में वीर सावरकर का डर इस कदर था कि भारत के इतिहास में पहली बार उन्हें दो उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सावरकर अग्रिम स्वतंत्रता सेनानी थे और राष्ट्रवाद उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ था. जो उनके क्रांतिकारी भाषणों, किताबों और कविताओं में साफ नजर आता था.

वीर सावरकर की जिंदगी पर बनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.