Oct 31, 2024, 06:37 PM IST
इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही हैं 6 फिल्में और वेब सीरीज, नोट कर लें नाम
Saubhagya Gupta
सिनेमाघरों में 1 नवंबर को सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हो रही है, वहीं OTT में भी इस बार बहुत कुछ है.
Mithya: The Dark Chapter एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो 1 नवंबर को जी5 पर रिलीज हो रही है.
Thangalaan आज दिवाली के मौके पर रिलीज हो गई है. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
Joker: Folie à Deux को आप प्राइम वीडियो, Apple TV+ और गूगल प्ले पर किराए पर लेकर देख सकते हैं.
Kishkindha Kaandam फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
The Diplomat season 2 वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
Somebody Somewhere का आखिरी सीजन यानी 3 सीजन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है.
Next:
दिवाली पर पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखें ये 8 Web Series, आ जाएगा मजा
Click To More..