Lok Sabha Elections 2024: इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे ये 9 फिल्मी सितारे, किसकी सीट पर कब होगी वोटिंग
Saubhagya Gupta
लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे.
वहीं हर बार की तरह से इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कई फिल्मी सितारे लड़ रहे हैं. इसमें हेमा मालिनी से लेकर रवि किशन सहित कई सितारे शामिल हैं.
बॉलीवुड की सुपरस्टार हेमा मालिनी बीजेपी की उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हैं. फिर से वो वहीं से लड़ेंगी. यहां पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 में रवि किशन बीजेपी की ओर से गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 1 जून को यहां वोट डाले जाएंगे.
मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. 25 मई को दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग होगी.
हुगली की सीट पर बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस लॉकेट चटर्जी बीजेपी की ओर से और एक्ट्रेस रचना बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से लड़ रही हैं. यहां पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
निरहुआ बीजेपी की ओर से आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल सीट से बॉलीवुड और राजनीति की जानी-मानी हस्ती शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार चुना है. यहां 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा नेता सुरेश गोपी को बीजेपी ने केरल की त्रिशूर सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया है. उनकी टक्कर शत्रुघ्न सिन्हा से होगी. यहां 13 मई को वोट डाले जाएंगे.