Valentine पर जन्मी पर ताउम्र प्यार को तरसी Madhubala, सबसे हसीन एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल
Saubhagya Gupta
14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन मनाया जाता है. इसी दिन सालों पहले हिंदी सिनेमी की अब तक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मधुबाला का जन्म हुआ था. (pc: madhubala.forever/Insta)
हिंदी सिनेमा के इस नगीने पर ना जानें कितने लोग फिदा हुआ करते थे. कितने एक्टर्स तो उनको दिल दे बैठे थे पर मधुबाला ताउम्र प्यार के लिए तरसती रहीं. (pc: madhubala.forever/Insta)
मधुबाला की जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं रही. वो महज 36 साल कर जीवित रहीं. 14 फरवरी 1933 को जन्मी 11 भाई बहनों में पांचवे नंबर पर थीं. (pc: madhubala.forever/Insta)
छोटी उम्र में ही उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी उठाई और काम शुरू कर दिया था. 9 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म वसंत से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. (pc: madhubala.forever/Insta)
मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां देहलवी था पर उस दौर की एक्ट्रेस देविका रानी ने उनका नाम बदलकर मधुबाला रखने की सलाह दी. (pc: madhubala.forever/Insta)
फिर क्या था मधुबाला ने काला पानी, चलती का नाम गाड़ी, मुगल-ए-आजम जैसी तमाम हिट फिल्में कर अपनी बड़ी पहचान बना ली. (pc: madhubala.forever/Insta)
मधुबाला की लव लाइफ उस दौर से लेकर आज के समय तक चर्चा में रही है. उनकी लाइफ किसी ट्रैजिक कहानी से कम नहीं है. (pc: madhubala.forever/Insta)
कहा जाता है कि दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार से मधुबाला की सगाई हो गई थी पर एक फिल्म को लेकर दोनों में विवाद हुआ और रिश्ता टूट गया. (pc: madhubala.forever/Insta)
इसके बाद एक्ट्रेस ने किशोर कुमार से शादी कर ली पर उनका साथ ज्यादा समय नहीं चल पाया. (pc: madhubala.forever/Insta)
मधुबाला के दिल में छेद होने के कारण उनकी तबियत बिगड़ने लग गई और 9 साल कर साथ रहने के बाद एक्ट्रेस का निधन हो गया. (pc: madhubala.forever/Insta)