बिहार की बेटी Maithili Thakur के मुरीद हैं PM Modi, जादुई आवाज से मचाती हैं धूम
Saubhagya Gupta
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम में मैथली ठाकुर सहित कई हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड दिया.
मैथली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर का नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड दिया गया.
बिहार की रहने वाली मैथली ठाकुर अपने भजनों के लिए जानी जाती हैं. वो हिंदी, भोजपुरी और मैथिली भाषा में भजन और गाने गाती हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मैथली का गाया भजन 'शबरी सवारे रास्ता आयेंगे राम जी' काफी पसंद किया था. उन्होंने जमकर सिंगर की तारीफ की थी.
मैथली ठाकुर का जन्म बिहार के बेनीपट्टी में हुआ है और उनके पिता रमेश ठाकुर खुद भी अपने क्षेत्र के लोकप्रिय संगीतकार हैं.
मैथली के भाई रिशव और अयाची भी गाने में उनका साथ देते हैं. वो जो तबला बजाकर और गाने में उनका साथ देते हैं. सभी ने पिता से संगीत सीखा है.
यूट्यूब पर भी मैथली के गाने काफी वायरल होते हैं. उनके चैनल पर 4.46 सब्सक्राइबर्स हैं. वो हर तरह के गीतों का वीडियो शेयर करती रहती हैं.
मैथली के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वो आए दिन अपनी फोटो और भजन के वीडियो शेयर करती रहती हैं.