सबसे बड़ा राम भक्त था टीवी का ये 'रावण', ये 4 काम करके पाप से रहता था दूर
Utkarsha Srivastava
इन दिनों देश भर के लोग राम नाम जप रहे हैं. अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस खास मौके पर जानें सबसे बड़े राम भक्त के बारे में जो एक दिग्गज टीवी एक्टर थे.
ये कोई और नहीं बल्कि रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में रावण के रोल में नजर आए दिग्गज एक्टर अरविंद त्रिवेदी थे.
2021 में दुनिया को अलविदा कह गए अरविंद त्रिवेदी इतने बेहतरीन एक्टर थे कि रावण का रोल उनसे बेहतर आज भी कोई नहीं कर पाया. हालांकि, ये किरदार उनके लिए बेहद मुश्किलों से भरा था क्योंकि वो असल जिंदगी में बहुत बड़े राम भक्त थे.
अरविंद त्रिवेदी ने एक इंटव्यू में बताया कि वो पाप से बचने के लिए 4 बड़े काम करते थे. जिसमें पहला था शूटिंग से पहले पूजा करना. वो भगवान राम और शिवजी की आराधना किया करते थे.
इसके बाद शूटिंग के दौरान डायलॉग में अगर भगवान की बुराई करनी पड़ जाती थी तो वो भगवान से माफी मांग लेते थे.
शूटिंग के दौरान भगवान राम का अपनाम करने से वो अंदर से बहुत दुखी हो जाते थे, जिसके लिए वो पूरा दिन उपवास करते थे और शूटिंग खत्म होने के बाद रात में कपड़े बदलकर व्रत खोलते थे.
यही नहीं सीता हरण के सीन में वो माता सीता के रोल में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया से बार-बार माफी मांगते थे. दीपिका ने खुद बताया था कि सीता अपहरण वाला सीन करने के बाद उन्होंने मीडिया और अन्य लोगों के सामने माफी मांगी थी.