Mar 10, 2024, 08:10 AM IST

सिर्फ हीरों का ताज ही नहीं Miss World की विनर को मिलते हैं ये फायदे

Saubhagya Gupta

चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने 71वां मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

क्रिस्टीना लेबनान, त्रिनिाद और टोबैगो, बोत्सवाना की हसीनाओं को पछाड़कर विनर बनी हैं और विनर का ताज पहना लिया है.

वहीं भारत की ओर से सिनी शेट्टी ने हिस्सा लिया था. वो 8वें स्थान पर रही थीं.

फिलहाल विनर की बात करें, तो क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने चमचमाते हीरे के ताज के साथ कैश प्राइज भी जीता है.

खबरों की मानें तो क्राउन की कीमत 6 करोड़ 21 लाख बताई जाती है. यह ब्लू और फिरोजी सफायर से सजाया गया है.

मिस वर्ल्ड के विजेता को क्राउन के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मान्यता भी मिलती है. उन्हें एक शानदार कैश प्राइज मनी भी मिली है जो 10 करोड़ बताई जा रही है.

यहां तक कि उन्हें 1 साल तक पूरी दुनिया में कही भी घूमने का फ्री टिकट मिलता है. यानी वो बिना पैसे दिए ट्रैवल कर सकती हैं.

साथ ही एक साल के लिए मेकअप, जूते, कपड़े, ज्वेलरी और बहुत कुछ की आपूर्ति की जाती है.

विनर को बेस्ट डिजाइनरों और फोटोग्राफरों के साथ काम करने का मौका भी मिलता है. वो मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की ब्रांड एंबेसडर भी होंगी.