Mission Raniganj Trailer देखने से पहले जान लें ये 5 बड़ी बातें, Akshay Kumar का सपना हुआ पूरा
Utkarsha Srivastava
'ओएमजी 2' के बाद अक्षय कुमार अपनी एक और फिल्म 'मिशन रानीगंज' लेकर आ रहे हैं. आज इसका ट्रेलर आने वाला है.
अक्षय कुमार की ये फिल्म असली दिल दहला देने वाली कहानी पर आधारित है, जिसमें एक असली हीरो भी है, जिनका नाम है जसवंत सिंह गिल. जिन्हें 'कैप्सूल गिल' भी कहा जाता है.
1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोयले की खान में एक भयानक घटना हुई थी. खान में बाढ़ आ गई थी और 65 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें जसवंत ने जांबाजी से बाहर निकाला था.
अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम पहले चार बार बदला जा चुका है. पहले 'कैप्सूल गिल', फिर 'द ग्रेट इंडियन एस्केप', फिर 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' हुआ. आखिर में 'मिशन रानीगंज' रखा गया.
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
अक्षय कुमार के लिए ये फिल्म करियर की सबसे अहम फिल्म है क्योंकि उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाकर उन्होंने अपने माता पिता की इच्छा पूरी की है.
फिल्म में का कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा और रवि किशन जैसे स्टार्स हैं.