IC 814 The Kandahar Hijack से पहले इन 8 Web Series पर खूब छिड़ा था विवाद
Saubhagya Gupta
1999 में अफगानिस्तान के कंधार में भारतीय हवाई जहाज IC 814 को आतंकवादियों के जरिए हाइजैक कर गया था. इसे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज आईसी 814- द कंधार हाइजैक में दिखाया गया.
हालांकि आतंकवादियों के किरदार में नजर आने वाले कलाकारों के हिंदू कोडनेम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है जो काफी बड़ा हो गया है.
मिर्जापुर के क्राइम सीन और इसमें इस्तेमाल हुए अपशब्द को लेकर खूब बवाल हुआ था. अमेजन प्राइम पर मौजूद ये सीरीज हिट रही.
आश्रम वेब सीरीज को हिंदू संगठनों ने सनातन धर्म के खिलाफ बताया था. ये एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है.
महारानी सीरीज को लेकर कहा गया था कि ये लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी पर आधारित है. इसपर खूब विवाद भी हुआ था.
तांडव वेब सीरीज के खिलाफ काफी बवाल हुआ था. इसपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था.
सेक्रेड गेम्स में एक धर्मगुरु को गलत तरीके से दिखाने से लेकर इसे एंटी हिंदू बताने तक का आरोप लगा. ये नेटफ्लिक्स पर है.
नेटफ्लिक्स की सीरीज लीला पर एंटी हिंदू और एंटी नेशनल होने के आरोप लगे थे. ये कई विवादों में रही.
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ए सूटेबल ब्वॉय' में एक ऐसा सीन था जिसमें मंदिर में किसिंग सीन दिखाया गया. इसे लेकर बवाल हुआ था.
पाताल लोक को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस सीरीज पर पुलिस की गलत छवि पेश करने और हिंदू विरोधी जैसे आरोप लगाए गए थे.