Jul 24, 2024, 07:08 PM IST

Panchayat से लेकर Heeramandi तक, 2024 में सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 Web Series

Saubhagya Gupta

Ormax ने 2024 की मिड-ईयर ओटीटी रिपोर्ट जारी की है जिसमें इस साल सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी वेब सीरीज के नाम शामिल हैं.

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर वेब सीरीज Jamnapaar है जिसे आप अमेजन प्राइम वीडिया पर देख सकते हैं. इसे 9.2 मिलियन व्यूज मिले हैं.

9वें नंबर पर Killer Soup है जिसे 9.2  मिलियन व्यूज मिले हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

8वें नंबर पर Maharani का सीजन 3 है जो इसी साल सोनी लिव पर रिलीज हुआ है. इसे 10.2 मिलियन व्यूज मिले हैं.

6वें नंबर पर वेब सीरीज Showtime है जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है. इसे 12.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.

5वें नंबर पर The Legend Of Hanuman सीजन 3 और 4 है.  इसे 14.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.

4 नंबर पर Kota Factory सीजन 3 है जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही. इसे 15.7 मिलियन व्यूज मिले हैं.

3 नंबर पर अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद सीरीज Indian Police Force है. इसे 19.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.

2 नंबर पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई Heeramandi सीरीज है. इसे 20.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.

1 नंबर पर Panchayat सीजन 3 है जो अमेजन प्राइम वीडियो पर है. इसे 28.2 मिलियन व्यूज मिले हैं.