Sep 11, 2023, 03:00 PM IST

क्रूर मुगल शासक की बीवी बनकर मशहूर हुई थी ये हसीना, भाई को ऐसे दिलाया था ताज

DNA WEB DESK

मुगल शासक बाबर पर बनी वेब सीरीज 'द एंपायर' में टीवी की बड़ी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने उनकी बहन 'खानजादा' का रोल किया था.

क्रूर मुगल शासक शैबानी खान की बीवी बनकर दृष्टि धामी ने खूब तारीफें बटोरी थीं.

सीरीज में दिखाया जाता है कि किस तरह अपने बेरहम पति के खिलाफ साजिश कर 'खानजादा' ने भाई को तख्त दिलाया था.

इतने पावरफुल किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाकर दृष्टि धामी ने ओटीटी डेब्यू किया था.

ओटीटी पर 'खानजादा' बनकर मशहूर हुईं दृष्टि, टीवी पर 'मधुबाला' के रोल की वजह से फेमस हैं.

उन्होंने टीवी शो 'मधुबाला' में विवियन डिसेना के अपोजिट लीड रोल निभाया था. 

दृष्टि धामी इन दिनों अच्छे टीवी प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं.