Aug 16, 2024, 03:38 PM IST

National Award 2024: किसके सिर सजा जीत का ताज, यहां है Winners की लिस्ट

Saubhagya Gupta

16 अगस्त को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स यानी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है. यहां पूरी लिस्ट है.

ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. साथ ही इसे बेस्‍ट पॉपुलर फिल्‍म अवॉर्ड भी मिला.

तिरुचित्रम्बलम के लिए नित्या मेनन और कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है.

प्रशांत नील की फिल्म KGF 2 को बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म, बेस्‍ट स्‍टंट कोरियोग्राफी और बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन का अवॉर्ड मिला.

रणबीर आलिया स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इसी के गाने केसरिया के लिए अरिजीत सिंह को बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल)  का अवॉर्ड मिला.

सूरज बड़जात्‍या को ऊंचाई के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर और इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला.

गुलमोहर ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता है. बेस्ट एक्टर का स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड मनोज बाजपेयी को इसी फिल्म के लिए मिला.

पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन को बेस्‍ट तमिल फिल्‍म, एआर रहमान को बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर का अवॉर्ड मिला. इसे बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट और बेस्‍ट साउंड डिजाइन का भी अवॉर्ड मिला.

बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म - कार्तिकेय 2 बेस्‍ट मराठी फिल्‍म - वाल्‍वी बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म - काबेरी अंतराधन बेस्‍ट ताइवा फिल्‍म - सिकाइसल बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म - सऊदी वेल्लक्का बेस्‍ट असमी फिल्‍म - ईमुथी पुथी