Feb 14, 2024, 02:23 PM IST

कोरियन-जापानी फिल्मों से हो गए बोर तो Netflix पर निपटा लें ये 10 Chinese मूवीज

Saubhagya Gupta

The 36th Chamber of Shaolin: फिल्म मार्शल आर्ट्स और कुंग फू को बसूबी तरीके से दर्शाती है. इस कल्ट क्लासिक फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (pc: Netflix) 

The Wandering Earth: फिल्म मएक स्पेस ओपेरा है जिसमें ड्रामा, डिजास्टर और सर्वाइवल को दिखाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (pc: Netflix) 

Love 020: The Movie: फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें मॉर्डन रोमांस को दिखाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (pc: Netflix) 

The Yin Yang Master – Dream of Eternity: फिल्म एक फेंटेसी एक्शन है जो 2020 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. (pc: Netflix) 

Cook up a Storm: हांगकांग के खाने पीने वाली इस कॉमेडी ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं. (pc: Netflix)

Connected: ये एक एक्शन थ्रिलर है जो 2008 में आई थी. फिल्म में सस्पेंस और एक्शन का माहौल दिखाया गया है. (pc: Netflix) 

Double World: ये फिल्म में रोमांचक एक्शन सीन, खूबसूरत कॉस्ट्यूम, सेट और स्पेशल इफेक्ट से भरपूर है. (pc: Netflix)

Warriors of Future: फिल्म साइंस फिक्शन वाली है जो 2055 में सेट है. फिल्म में आगे आने वाली मुसीबतों को दिखाया गया है. (pc: Netflix)

Upcoming Summer: ये एक रोमांटि फिल्म है जो 2021 में रिलीज हुई थी. मूवी में दोस्ती और प्यार की कहानी दिखाई गई है. (pc: Netflix)