Oct 3, 2023, 08:48 PM IST

Netflix पर देखें ये 8 ट्रेंडिग फिल्में और वेब सीरीज, मिलेगा क्राइम थ्रिलर से रोमांस तक का मजा

Utkarsha Srivastava

समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'खुशी' नेटफ्लिक्स पर आ गई है और नंबर 1 पर ट्रेंडिंग है.

इसके अलावा 'वन पीस' भी ट्रेंडिंग है. इस एडवेंचर सीरीज में यंग पाइरेट्स की चुनौतियां दिखाई गई हैं.

नेटफ्लिक्स पर सीरीज 'हैलोवीन' भी ट्रेंडिंग है. जो डरावनी फिल्मों एक फीचर कलेक्शन है. इसमें कई हॉरर फिल्में बिंज वॉच कर सकते हैं.

क्राइम थ्रिलर सीरीज 'डियर चाइल्ड' भी ट्रेंडिंग है. जिसमें पुलिस रहस्यमय तरीके से गुम हुए लोगों की तलाश कर रही है.

राजकुमार राव और दुलकल सलमान स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' भी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिग लिस्ट में शुमार है.

बेनेडिक्ट कंमरबैच स्टारर फिल्म 'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर' ट्रेड कर रही है. इस फिल्म में जुआड़ी 'हेनरी' बंद आखों से चीटिंग करने की अद्भुत टेक्निक खोज निकलता है.

टीवी सीरीज 'बर्निग बॉडी' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. जिसमें एक एजेंट की मौत से पूरे शहर में खलबली मची हुई है.

इसके अलावा 'वर्जिन रिवर' का नया सीजन भी आ गया है और ये नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग लिस्ट में छाया हुआ है.