Nov 22, 2023, 09:30 PM IST

पाकिस्तान के पास नहीं बचा कंटेंट? कॉपी कर डाली ये 7 बॉलीवुड फिल्में

Utkarsha Srivastava

पाकिस्तान की फिल्म 'अर्थ: द डेस्टिनेशन' बॉलीवुड की फिल्म 'अर्थ' से कॉपी की गई है, जो 1982 में रिलीज हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर ने तो महेश भट्ट को क्रेडिट भी दिया है.

बॉलीवुड फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से कॉपी करके पाकिस्तानी शो 'कोई नहीं अपना' बनाया गया था. जिसमें दो शादीशुदा कपल की कहानी है. शो में बस इतना बदलाव किया गया है कि बीवी की जगह पति परिवार को छोड़कर चला जाता है.

पाकिस्तानी शो 'नाजो' प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की फिल्म 'बर्फी' से कॉपी किया गया है. इस शो पर भी एक घुंघराले बालों वाली लड़की को प्रियंका का रोल दिया गया है. शो में हीरो भी रणबीर कपूर वाला रोल करता है.

पाकिस्तानी फिल्म 'चीख', बॉलीवुड मूवी 'दामिनी' से कॉपी की गई है. इसमें भी लीड एक्ट्रेस अपने परिवार के खिलाफ अधिकारों के लिए जंग लड़की है.

1954 में आई मोहन सहगल की बॉलीवुड फिल्म 'औलाद' एक परिवार उलझी हुई मुश्किलें दिखाती है. इसके अगले ही साल 1955 में पाकिस्तान में भी 'नौकर' टाइटल से एकदम ऐसी ही फिल्म बनी थी.

एक लड़की पापा को मनाकर रोड़ ट्रिप पर निकलती है और वहां उसे एक लड़के से प्यार हो जाता है लेकिन उसका रिश्ता कहीं और तय हो चुका है. ये 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी है और उसकी कॉपी करते पाकिस्तान में भी 'दिल बंजारा' टाइटल से फिल्म बनी है.

करीना कपूर, काजोल और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'वी आर फैमिली' से कॉपी करके पाकिस्तान में 'इज़्तिराब' टाइटल की मूवी बनी है.