Panchayat 3 से पहले देख डालें 'सचिव जी' की ये 10 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज
Utkarsha Srivastava
सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' में 'सचिव जी' का रोल कर सैंकड़ों दिल जीत चुके एक्टर जितेंद्र कुमार, इसका सीजन 3 लेकर 18 मई 2024 को आने वाले हैं. इससे पहले देख डालें एक्टर की 10 धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज.
इस लिस्ट में चार यंग बिजनेसमैन की कहानी 'टीवीएफ पिचर्स' भी जितेंद्र कुमार की मस्ट वॉच वेब सीरीज है. इसमें चारों अपनी नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने के लिए स्ट्रगल करते दिखाई देते हैं.
टीवीएफ की ही एक और सुपरहिट वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' भी जितेंद्र कुमार के फैंस के लिए मस्ट वॉच है. इसमें उन्होंने IIT-JEE की तैयारी कर रहे बच्चों का संघर्ष दिखाया गया है. सीरीज में जितेंद्र एक टीचर के रोल में दिखे हैं.
फिल्म 'ड्राई डे', ऐसे पति की कहानी है, जिसकी दारू की लत से परेशान पत्नी एबॉर्शन कराने की धमकी देती है. ये सुन पति दारू तो छोड़ता ही है लेकिन इसके साथ ही पूरे शहर में शराब बंदी करवाने के लिए प्रदर्शन करता है.
जितेंद्र कुमार की फिल्म 'जादूगर' छोटे से शहर नीमच के एक आम आदमी की कहानी है, जो एक लड़की से बेहद प्यार करता है लेकिन पसंद की लड़की से शादी करने के लिए उसे एक लोकल फुटबॉल मैच जीतने की शर्त पूरी करनी है.
फिल्म 'चमन बहार' छोटे शहर के एक मामूली पानवाले की कहानी है, जिसे एक उम्र में छोटी लड़की से प्यार हो जाता है.
'चीजकेक' के वेब सीरीज है, जिसकी कहानी एक टूटने की कगार पर खड़े कपल की है, जिसकी लाइफ तब बदल जाती है जब एक दिन उनके घर में क्यूट गोल्डन रिट्रीवर की एंट्री होती है.
'टीवीएफ बैचसर्स' जितेंद्र की सबसे पसंद की गई सीरीज की लिस्ट में आती है, जो चार बैचलर फ्लैटमेट्स की कहानी है.
टीवीएफ की हिट सीरीज 'परमानेंट रूममेट्स' के कुछ एपिसोड्स में जितेंद्र ने गेस्ट एपीयरेंस दी है. इस सीरीज में वो कंफ्यूज दूल्हे के रोल में दिखाई दिए, जिसकी कहानी बेहद क्यूट मोड़ पर खत्म होती है.
फिल्म 'लांत्रानी' में जितेंद्र कुमार, जॉनी लिवर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे हैं. इस सीरीज में हंसी मजाक के जरिए छोटे शहरों और देहातों में रहने वाले लोगों की परेशानियां बेहतरीन तरीके से दिखाई गई हैं.
जितेंद्र कुमार ने फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस किया है. इस फिल्म में समलैंगिक रिश्तों को परिवार के सामने स्वीकार करने की कहानी दिखाई गई है.