Panchayat 3 Cast Fees: 'प्रधान जी' को पछाड़ गए 'सचिव जी', हैरान कर देगा बजट
Utkarsha Srivastava
'पंचायत 3' के 'सचिव जी' यानी अभिनेता जितेंद्र कुमार ने इस शो के हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए लिए हैं.
इस शो में चार चांद लगाने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता फीस के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वो हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए ले चुकी हैं.
TVF के इस वेब शो में 'प्रधान जी' का रोल करने वाले एक्टर रघुबीर यादव के हर एपिसोड की फीस 40 हजार रुपए है.
शो के सभी सीजन्स में 'कार्यालय सहायक विकास' का रोल करने वाले एक्टर चंदन रॉय ने अपने सिंपल अंदाज से फैंस को इंप्रेस किया है. इस रोल के लिए उन्हें 20 हजार रुपए फीस मिली है.
'पंचायत' के हर सीजन में उप-प्रधान 'प्रहलाद पांडे' का रोल करने वाले एक्टर फैजल मलिक भी हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपए चार्ज करते हैं.
इस शो में प्रधान जी की बेटी 'रिंकी' का रोल करने वाली एक्ट्रेस संविका ने हर एपिसोड के लिए 15 हजार रुपए चार्ज किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पंचायत 3' सबसे चर्चित भारतीय वेब सीरीज में से एक बन गई है लेकिन ये सीरीज बेहद कम बजट पर बनाई गई है. इस सीरीज पर 80 करोड़ रुपए की लागत लगाई गई है.