May 15, 2024, 09:28 AM IST
बड़े पर्दे से ज्यादा OTT से मिला फेम, चमकी इन सितारों की किस्मत
Saubhagya Gupta
पंकज त्रिपाठी वैसे तो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं पर उन्हें असली पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया के रोल से मिली.
अदिति पोहनकर ने मराठी एक्शन फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में एंट्री की लेकिन असली पहचान उन्हें वेब सीरीज शी और आश्रम में काम करके मिली.
त्रिधा चौधरी को असली पहचान बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम से मिली. वो बोल्ड रोल को लेकर चर्चा में थीं.
प्रतीक गांधी को सोनी लिव की वेब सीरिज स्कैम 1992 के लिए पहचाने जाते हैं. उनके अभिनय को लोगों ने जमकर सराहा.
अनुप्रिया गोयनका को बड़े पर्दे से ज्यादा ओटीटी पर भाव मिला. क्रिमिनल जस्टिस से लेकर आश्रम जैसी कई वेब सीरीज में वो नजर आ चुकी हैं.
दिव्येंदु शर्मा को सीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भइया का रोल करके बड़ी पहचान मिली. वो दोनों सीजन में नजर आए पर तीसरे में नहीं दिखेंगे.
जितेंद्र कुमार को कोटा फैक्ट्री और पंचायत जैसी सीरीज के लिए जाना जाता है. वो कई फिल्में भी कर चुके हैं.
रसिका दुग्गल को असली पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया की बीवी के किरदार बीना के जरिए मिली.
सुमीत व्यास को ट्रिपलिंग और पर्मानेंट रूममेट्स जैसी हिट सीरीज के लिए जाना जाता है. एक्टर टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं.
Next:
56 साल की हुईं Madhuri Dixit, धक धक गर्ल के बर्थडे पर देख डालें ये शानदार फिल्में
Click To More..