Sep 25, 2023, 03:25 PM IST
हनीमून पर निकले Parineeti Raghav? शादी के बाद पहली बार पब्लिक में यूं दिखा नया जोड़ा
Utkarsha Srivastava
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी की सारी रस्में पूरी कर ली हैं और अब दोनों पहली बार पब्लिक में साथ नजर आए हैं.
शादी के बाद परि और राघव पहली बार एक साथ पब्लिक में नजर आए हैं. इस दौरान दोनों पपराजी के सामने पोज देते दिखाई दिए.
परि और राघव एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.
दोनों कहां जा रहे हैं ये तो पता नहीं चल सका है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों हनीमून के लिए निकल गए हैं.
बताया जा रहा है कि नया जोड़ा हनीमून के लिए ग्रीस या मालदीव जा सकता है.
शादी के बाद पहली बार पब्लिक में नए जोड़े ने हाथों में हाथ डालकर एंट्री ली.
परि ने पिंक रंग का टॉप और डेनिम ट्राउजर्स पहने हुए थे और राघव काला चश्मा लगाए, व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट्स में नजर आए.
इन फोटोज में नई दुल्हन परिणीति कभी शर्माते हुए तो कभी मुस्कुराते हुए पोज देती दिखाई दीं.
परिणीति के चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो साफ नजर आया.
Next:
प्यार में दर्द झेल चुकी हैं Parineeti Chopra, जानें क्यों किया था 'भगवान का शुक्रिया'?
Click To More..