Apr 24, 2024, 12:57 PM IST

Kalki में Prabhas की फीस भरने को लुटे मेकर्स, 1300 करोड़ के नुकसान के बावजूद नहीं घटी वैल्यू

Utkarsha Srivastava

साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'कल्कि 2898एडी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म भगवान विष्णु के दसवें अवतार को लेकर बन रही है.

फिल्म में लीड रोल एक्टर प्रभास ही निभा रहे हैं और पिछली कई फिल्मों की तरह इस मूवी में उनका एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है.

इस फिल्म में भर-भर कर एक्शन सीन्स करने के लिए प्रभास ने तगड़ी फीस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फीस भरने में फिल्म के बजट का 25 प्रतिशत खर्च हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित प्रभास ने 'कल्कि 2898एडी' के लिए 125 करोड़ फीस चार्ज की है. जो फिल्म के बजट का 25 प्रतिशत बताया जा रहा है.

प्रभास इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने 'बाहुबली' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अपनी फीस बढ़ाई थी. हालांकि, 'बाहुबली' के बाद से वो मेकर्स का 1300 करोड़ का नुकसान करवा चुके हैं.

प्रभास 2019 से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. 2019 में उनकी फिल्म 'साहो' आई थी, जिसे बनाने में 350 करोड़ खर्च हुए थे. इसमें मेकर्स के पैसे डूब गए थे.

मेकर्स के पैसे तो प्रभास की 300 करोड़ की फिल्म 'राधे श्याम' और 700 करोड़ में बनी मूवी 'आदिपुरुष' में भी डूब चुके हैं.

कुल मिलाकर प्रभास पर मेकर्स ने 1350 करोड़ का दांव लगाया था और भारी नुकसान झेला. हालांकि, इसके बाद भी प्रभास की कीमत घटी नहीं है.

वो लगातार मेहनत कर रहे हैं और काम में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब उनकी किस्मत का फैसला फिल्म 'कल्कि 2898एडी' करेगी, जो 9 मई 2024 को रिलीज होने जा रही है.