Jul 9, 2023, 04:01 PM IST

जानें राजपाल यादव ट्रेलर से कैसे बने बॉलीवुड के कॉमेडी किंग

Manish Kumar

आज भले ही राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहद सफल कलाकारों में से एक हैं पर एक वक्त ऐसा भी था जब वे कुछ भी नहीं थे.

यूपी के शाहजहांपुर में जन्में राजपाल यादव का सफर बेहद ही गरीबी में गुजरा.

राजपाल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. वे अपने गांव की रामलीला में अंगद बना करते थे.

राजपाल यादव के माता-पिता चाहते थे कि वे डॉक्टर बनें. राजपाल ने साइंस की पढ़ाई शुरू कि लेकिन उसमें उनका मन नहीं लगा.

राजपाल यादव ने पॉलीटिकल साइंस और लिटरेचर की डिग्री हासिल की और साथ में थिएटर भी करने लगे.

घर के बुरे हालातों के चलते राजपाल ने ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री से ट्रेलरिंग का काम सीखा और ट्रेलर का काम किया.

राजपाल जहां काम करते थे वहां भारतीय सेना के लिए कपड़े और अन्य जरूरी चीजे बनाई जाती थी. उन्होंने एक बार कहा था अगर वे एक्टर नहीं होते तो फैक्ट्री में होते.

एक्टर बनने की ख्वाहिश चलते राजपाल ने लखनऊ की भारतेंदु नाट्य अकेडमी और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर व एक्टिंग के गुर सीखें.

इसके बाद राजपाल यादव मुंबई आए और काफी समय तक धक्के खाते रहे. पैसों की तंगी के कारण वे पैदल चला करते थे. 

कई प्रोडक्शन हाउस के चक्कर काटने के बाद उन्हें टीवी शो में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे.

उन्होंने फिल्मों के लिए काफी ट्राई किया, उन्हें एक बार शूल फिल्म में 3 लाइन का छोटा सा रोल मिला जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और यहां से उनके करियर को एक नई सीढ़ी मिली. इसके बाद राजपाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.