Aug 18, 2024, 06:39 PM IST

Bollywood के वो पॉपुलर गाने...जिनके बिना अधूरा है Raksha Bandhan का त्योहार

Saubhagya Gupta

रक्षा बंधन का खास त्यौहार आ गया है. वहीं बॉलीवुड में भी हर मौके के लिए गाने तैयार हैं. आइए इस त्यौहार के गानों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

Behna Ne Bhai Ki Kalai Se: रेशम की डोरी फिल्म का गाना आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले राखी गानों में से एक है.

Phoolon Ka Taron Ka: 1971 में आई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का ये गाना लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.

Isse Samjho Na Resham Ka Taar Bhaiya: 1993 में आई फिल्म तिरंगा का ये गाना आज भी काफी पॉपुलर है.

Taaron Ka Chamakta: हम तुम्हारे हैं सनम फिल्म के इस गाने पर आप अपने भाई बहन संग डांस भी कर सकते हैं.

Dhaagon Se Baandhaa: 2022 में आई फिल्म रक्षाबंधन भले ही फ्लॉप रही पर ये गाना काफी हिट रहा.

Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko: 1959 में आई फिल्म छोटी बहन के इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया, जो आज भी काफी सुना जाता है.

Rakhi Dhagon Ka Tyohar: 1962 में आई फिल्म राखी का ये गाना आपको भी इमोशनल कर सकता है.