Jan 10, 2024, 12:06 PM IST

'रामायण' के 'राम सीता' ने इज्जत के साथ-साथ कमाए लाखों रुपए, जानें रावण की फीस

Utkarsha Srivastava

रामानंद सागर के ऐतिहासित टीवी शो 'रामायण' की चर्चाएं दशकों बाद भी होती हैं. इस शो के किरदार निभाकर कई एक्टर्स लोगों की नजर में भगवान के दूत बन गए थे.

जिंदगी बदल देने वाले किरदारों के लिए इन एक्टर्स ने तगड़ी फीस भी चार्ज की थी. इस शो के हर एक एपिसोड पर लगभग 9 लाख खर्च होते थे. यानी 78 एपिसोड वाले इस शो के 702 करोड़ की लागत से बनाया गया था.

फीस की बात करें तो श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को 40 लाख रुपए दिए गए थे. ये फीस एक एपिसोड नहीं पूरे शो की थी.

रामानंद सागर की रामायण में राम भक्त हनुमान बनने के लिए दारा सिंह को 35 लाख फीस के तौर पर दिए गए हैं.

इस ऐतिहासिक टीवी शो में लंकेश का किरदार दिग्गज अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था. पूरे शो के दौरान इस रोल के लिए उन्हें 30 लाख रुपए मिले थे. 

वहीं, माता सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने पूरे शो के लिए 20 लाख रुपए फीस के तौर पर लिए थे.

रामायण में श्रीराम के भाई लक्षमण बनने वाले एक्टर सुनील लहरी को 15 से 18 लाख की फीस दी गई थी.