Animal की दुश्मन बन गईं ये 5 गलतियां, कमाई गिरने की वजह जानकर लगेगा झटका
Utkarsha Srivastava
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड पर जमकर चली और 242 करोड़ कमा डाले. हालांकि, सोमवार को इसकी कमाई गिर गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले सोमवार को ही एनिमल पस्त हो गई है और कमाई में 44 परसेंट गिरावट आई है. फिल्म की कमाई पहले दिन 64 करोड़, दूसरे दिन 66 करोड़, तीसरे दिन 71 करोड़ और चौथे दिन 40 करोड़ पर आ गई है.
जिसके पीछे पहली वजह एनिमल को मिल रहा क्रिटिसिज्म है. इसमें जमकर वायलेंस दिखाया गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और नतीजन फिल्म देखने वाली भीड़ कम हो रही है.
दूसरी वजह फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट है. इसे फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने एडल्ट कैटेगरी में डाला है. यानी इसे हर उम्र के लोग नहीं देख सकते हैं.
फिल्म बहुत लंबी है. रणबीर कपूर की फिल्म. इसकी कुल अवधि 201 मिनट है और सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है. इस वजह से फिल्म को ज्यादा शोज नहीं मिल पा रहे हैं.
एक वजह 'सैम बहादुर' के साथ 'एनिमल' का क्लैश भी है. विक्की कौशल की फिल्म के कंटेंट को तारीफें मिल रही हैं और इस वजह से रणबीर कपूर की फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ रहा है.
बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर देखा जाए तो उन फिल्मों को ज्यादा फायदा मिलता है, जो किसी हॉलिडे पर रिलीज होती हैं. 'एनिमल' को ऐसा कोई दिन नहीं मिल पाया है.