कैसे शूट हुआ Animal में दिखा अब तक सबसे वायलेंट सीन, होश उड़ा देगा 350 कारीगरों का कारनाम
Utkarsha Srivastava
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के फाइट सीन की चर्चाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं. फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जो लोगों ने कहीं नहीं देखे. इन सीन्स के लिए तगड़ी टीम और हैरान कर देने वाली असली हथियार लगे हैं.
फिल्म में फाइट सीन में नजर आ रहे प्रॉप्स का काम आर्ट डायरेक्टर सुरेश ने किया है और उन्होंने 20 मिनट फाइट सीन पर खुलासा किया और इंडिया टुडे को बताया कि उन्होंने कैसे 'अब तक की सबसे वायलेंट फिल्म' बनाई है.
पूरी फिल्म में एक्शन से डांस सीक्वेंस तक बैकग्राउंड में खड़े लोगों ने मास्क पहना है. ये दर्शकों का ध्यान भटकने से बचने के लिए किया गया है. इसके लिए फाइबर ग्लास के करीब 800 मास्क मनाए गए.
फिल्म के फाइट सीन के लिए 100 असली गंडासे बनाए गए और डमी के तौर पर 400 कुल्हाड़ी भी तैयार हुईं.
फिल्म के फाइट सीन के सेट को बनाने में 350 लोग लगाए गए और ये लोग 2 महीने में काम पूरा कर पाए.
उन्होंने ट्रेलर में दिख रही विशालकाय गन को लेकर बताया कि इसका नाम 'वॉर मिशन गन' रखा गया है. 100 करीगरों ने इसे चार महीने में तैयार किया और इसका वजन 500 किलो है.
आर्ट डायरेक्टर बताते हैं कि फिल्म का नैरेशन सुनकर रणबीर कपूर डर गए थे और अपनी जगह से खड़े होकर बोले 'अरे यार मैं ये कैसे कर पाऊंगा'.