इन फिल्मों में दिखाए गए रामायण के अलग-अलग वर्जन, OTT पर आज ही देख डालें
Saubhagya Gupta
फिल्ममेकर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण काफी समय से सुर्खियों में है. खबरों की मानें तो इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है.
नितेश तिवारी की इस रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आएंगे. वहीं केजीएफ स्टार यश रावण के रोल में दिखेंगे.
साल 2023 में प्रभास, कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष रिलीज हुई थी जो रामायण पर आधारित थी पर काफी विवादों में रही. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' साल 1992 में आई एक एनिमेटेड फिल्म थी जिसका निर्माण भारत और जापान के सहयोग से किया गया था. ये यूट्यूब पर फ्री में मौजूद है.
2010 में आई फिल्म रावण में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और साऊथ स्टार विक्रम नजर आए थे. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'लव कुश' फिल्म साल 1997 में आई थी. फिल्म में जितेंद्र ने प्रभु राम और जया प्रदा ने सीता मां का किरदार निभाया था. इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
भगवान हनुमान की बचपन की कथा पर आधारित ये फिल्म भारत की पहली फुल लेंथ एनिमेटेड मूवी थी. इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
करीब 100 साल पहले श्रीराम पर पहली फिल्म 'लंका दहन' बनी थी. इसकी कहानी को दादा साहेब फाल्के ने लिखा था और इसे डायरेक्ट भी किया था.