Dec 7, 2023, 08:34 AM IST

फिल्मों के अलावा, Ranbir Kapoor इन 7 जगहों से कमाते हैं तगड़ी रकम

Saubhagya Gupta

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. इसने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.

रणबीर कपूर सिर्फ फिल्मों से ही कमाई नहीं करते. वो कई और जगहों से नोट छापते हैं जिससे उनकी नेट वर्थ अब 345 करोड़ के करीब है.

रणबीर कपूर म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी सावन के शेयरहोल्डर और ब्रांड एंबेसडर हैं. 2018 में जियो म्यूजिक एप के साथ इसका मर्जर हुआ था. 

एक्टर इंडियन सुपर लीग टीम मुंबई सिटी एफसी के मालिक भी हैं. रणबीर इंडियन सुपर लीग टीम में 35% हिस्सेदारी के मालिक हैं.

2022 में रणबीर ने पुणे स्थित ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी, ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन में हिस्सेदारी खरीदी थी. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने करीब 20 लाख रुपये के 37,200 शेयर खरीदे थे.

रणबीर ने बेको नाम की एक होम प्रोडक्ट कंपनी में निवेश किया है. ये कंपनी सस्टेनेबल सामान बनाती है.

फीस की बात करें तो रणबीर एक फिल्म के लिए 30-35 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एनिमल के लिए उन्होंने 70 करोड़ चार्ज किए हैं.

मुंबई  के बांद्रा में अपने 4-बीएचके अपार्टमेंट के अलावा, रणबीर कपूर के पास पुणे के ट्रम्प टावर्स में 13 करोड़ रुपये का एक आलीशान अपार्टमेंट भी है. एक्टर सालाना किराए से करीब 48 लाख रुपये कमाते हैं.

रणबीर कपूर कई फेमस ब्रांड जैसे एशियन पेंट्स, लेनोवो, मिंत्रा, पैनासोनिक के ऐड करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वो हर ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करीब 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

एक बातचीत में खुद रणबीर ने बताया था कि साल 1996 में आई फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' से उन्हें 250 रुपये मिले थे. फिल्म के साथ रणबीर ने एडी यानी असिसटेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.