Jan 3, 2024, 09:00 AM IST

सच्ची घटनाओं पर बनी हैं ये 10 वेब सीरीज, धांसू है 7वीं की कहानी

Saubhagya Gupta

दिल्ली क्राइम: नेटफ्लिक्स की सीरीज के पहले सीजन में 2012 में दिल्ली में हुई निर्भया गैंगरेप की घटना को दिखाया था. दूसरे सीजन में कुख्यात 'कच्चा बनियान गिरोह' के आतंक को दिखाया गया.

भौकाल: MX player पर मौजूद इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. ये उत्तर प्रदेश के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और आईपीएस नवनीत सिकेरा की जिंदगी पर बनी थी है.

जमतारा: इसके भी दो सीजन आ चुके हैं जिसमें साइबर क्राइम और युवाओं में जल्द से जल्द शॉर्टकट से पैसे कमाने की होड़ को दिखाया गया है. ये  नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

द रेलवे मैन: साल 1984 में हुई गैस लीक ट्रेजेडी पर बेस्ड ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

मुंबई डायरीज: इसके पहले सीजन में मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले को दिखाया गया था वहीं दूसरे सीजन में मुंबई में आई भीषण बाढ़ की कहानी को दिखाया गया. ये Prime Videos पर मौजूद है.

खाकी:द बिहार चैप्टर: सीरीज में एक आम आदमी चंदन महतो के गैंगस्टर बनने की कहानी को दिखाया गया है. ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

ट्रायल बाय फायर: ये सीरीज दिल्ली के चर्चित उपहार सिनेमाहॉल के भीषण अग्निकांड और उसमें मारे गए 59 लोगों के परिजनों का न्याय के लिए संघर्ष को दिखाती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी: वेब सीरीज तो में हर्षद मेहता के स्कैम की कहानी दिखाया गया है. ये सोनी लिव पर मौजूद है.