Sep 6, 2024, 11:50 PM IST

महिलाओं पर अत्याचार की सच्ची घटना पर बनी हैं ये फिल्में-सीरीज, देख सिहर उठेगा मन

Saubhagya Gupta

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'दहाड़' मोहन कुमार के एक आदमी पर बेस्ड है जो कई औरतों को गर्भनिरोधक गोलियों के नाम पर सायनाइड दे देता था.

फिल्म प्रोवोकड किरणजीत अहलूवालिया नाम की महिला पर आधारित है जो अपने पति के हाथों 10 साल तक दुर्व्यवहार झेलने के बाद आग से जला देती है. ये यूट्यूब पर है.

आर्टिकल 15 में साल 2014 में बदायूं में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले को दिखाया गया है. ये नेटफ्लिक्स पर है.

नेटफ्लिक्स पर मौजूद दिल्ली क्राइम वेब सीरीज के पहले पार्ट में दिल्ली में हुए निर्भया कांड को दिखाया गया था.

रानी मुखर्जी और विद्या बालन की फिल्म No One Killed Jessica दिल्ली में हुए जेसिका हत्या कांड की कहानी पर है. ये नेटफ्लिक्स पर है.

1992 में राजस्थान के अजमेर में 100 से ज्यादा लड़कियों के साथ यौन शोषण, गैंगरेप और ब्लैकमेल पर बनी ये फिल्म 2023 में आई थी. 

नोएडा के फेमस आरुषि हत्याकांड पर आधारित है फिल्म तलवार हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.