Salaar Trailer: क्या है 'सालार' का मतलब? जान लें फिल्म की 6 बड़ी बातें
Utkarsha Srivastava
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' का ट्रेलर 01 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है. जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. इस ट्रेलर के रिलीज से पहले जान से फिल्म से जुड़ी 5 अहम बातें.
वायलेंट अवतार: 'सालार' के ट्रेलर में प्रभास का वायलेंट अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में वो डॉन या गैंगस्टर के रोल में जमकर एक्शन करते दिखाई देंगे.
फिल्म की लीडिंग लेडी: 'सालार' में प्रभास के एक्शन को लेकर तो खूब बातें हो रही हैं लेकिन इसके साथ सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन है? इसका जवाब ट्रेलर में मिल सकता है.
फिर इंप्रेस कर पाएंगे डायरेक्टर: ये फिल्म प्रशांत नील के लिए भी बड़ा टेस्ट होने वाली है. KGF जैसी बड़ी फिल्म देने के बाद दूसरी बार प्रशांत ऑडिएंस को इंप्रेस कर पाएंगे या नहीं?
दांव पर प्रभास का स्टारडम: प्रभास को एक हिट की सबसे ज्यादा जरूरत है क्योंकि इनकी पिछली फिल्में 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' बुरी तर पिट गई हैं.
क्या है सालार का मतलब: 'सालार' का मतलब है लीडर या नायक. सेनापति या सरदार को भी सालार कहा जाता है.
बता दें कि प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं.