इन 9 सोर्स के जरिए धुआंधार कमाई करते हैं Salman Khan, होश उड़ा देगी हर साल की इनकम
Utkarsha Srivastava
सलमान खान की बेसिक कमाई फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर होती है, वो अपनी हर फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपए लेते हैं.
फिल्मों में फीस लेने के साथ-साथ वो फिल्मों का 60 से 70 प्रतिशत तक का प्रॉफिट भी शेयर करते हैं.
इसके अलावा वो रिएलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में फीस बढ़ाते हैं. पिछले सीजन के लिए उन्होंने 350 करोड़ रुपए फीस ली थी.
सलमान खान का SK Films प्रोडक्शन हाउस भी है, जो 2022 में शुरू हुआ था. इसके जरिए उन्होंने पैसे कमाने के साथ-साथ 'चिल्लर पार्टी' जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म भी दी है.
सलमान खान ने कई स्टार्टअप्स में इनवेस्ट भी किया है. उनके पास एक ट्रैवल कंपनी के 5 परसेंट स्टेक हैं और उन्होंने एक शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म पर 130 लाख रुपए इनवेस्ट किए हैं.
वो एक क्लोदिंग लाइन 'बीइंग ह्यूमन' के भी मलिक है, जो ऑनलाइन पर तो है ही लेकिन इसके देश में 90 से भी ज्यादा स्टोर्स हैं.
कईयों की फिटनेस इंस्पिरेशन बनने के बाद सलमान ने 2019 में बीइंग स्ट्रॉग नाम की फिटनेस इक्विपमेंट रेंज भी शुरू की थी.
सलमान खान रियल इस्टेट्स में भी इनवेस्ट करते हैं. उनके मुंहई में कई घर हैं, जिन्हें किराए पर उठाकर वो हर महीने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं.
इसके अलावा सलमान खान ब्रैंड इंडॉर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. वो 6 से 7 करोड़ रुपए लेकर एक प्रॉडक्ट को इनडॉर्स करने की जिम्मेदारी लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान हर साल 220 करोड़ की कमाई कर लेते हैं.