Tiger 3 पहले दिन तोड़े 4 बड़े रिकॉर्ड, दुनिया भर में रच दिया इतिहास
Utkarsha Srivastava
'टाइगर 3' ने पहले दिन भारत ने 44 करोड़ की कमाई के साथ 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. 'गदर 2' ने 40 करोड़ का कलेक्शन किया था.
पहले दिन 'टाइगर 3' अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 94 करोड़ रुपए है.
YRF ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 'टाइगर 3' हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
'टाइगर 3' अभिनेता सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है. सलमान की टॉप ओपनर्स में 'टाइगर 3' (44 करोड़), भारत (42 करोड़), प्रेम रतन धन पायो (40 करोड़), सुल्तान (37 करोड़) शामिल हैं.
सिर्फ यही नहीं 'टाइगर 3' को IMDB पर 10 में 10 रेटिंग मिली है. ये सलमान की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है.
शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' के बाद सलमान खान की 'टाइगर 3' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है. फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सारा मामला साफ कर देंगे.