सलमान खान की हिट फिल्में, अफेयर, विवाद और झगड़े ने मिलकर उन्हें इंडस्ट्री का सुल्तान बनाया है. रील से लेकर रियल लाइफ में उनका काफी जलवा रहता है
सलमान बॉलिवुड के उन ऐक्टर्स में से एक हैं जो लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं.
भाईजान कई बार अपनी दरियादिली और नेक कामों को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं. वो दिल खोलकर लोगों की मदद करते हैं.
2010 में सलमान ने पूजा नाम की एक बच्ची को अपना बोन मौरो दान करने का वादा किया था. ये बात एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताई थी और कहा था कि बोन मैरो टेस्ट मेडिकल का सबसे दर्दनाक टेस्ट माना जाता है.
भाईजान ने कई सितारों का करियर सेट किया है और कई के डूबते हुए करियर को पार लगाया है.
इंडस्ट्री या इंडस्ट्री के बाहर के दोस्त हों, सलमान जरूरत के वक्त उनके साथ रहते हैं. अपने कई दोस्तों की उन्होंने मुश्किल वक्त में मदद की है.
कहा जाता है कि सलमान खान अपनी कमाई का 90 फीसदी हिस्सा चैरिटी के लिए खर्च करते हैं.
सलमान खान ने साल 2002 में बींग ह्यूमन के नाम से एक एनजीओं की शुरुआत की थी. इसके जरिए वो बेसहारा लोगों की मदद करते हैं.
स्टारडम और सफलता से अलग सलमान के फैंस उन्हें फैमिली मैन इमेज की वजह से खूब प्यार करते हैं. इतनी सफलता के बाद भी सलमान अपने पैरंट्स के साथ ही रहते हैं.