Nov 17, 2023, 11:13 AM IST

कौन है वो रियल लाइफ 'टाइगर', जिसकी नकल कर करोड़ों कमाते हैं सलमान खान

Utkarsha Srivastava

इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'टाइगर' को लेकर चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं. ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसकी कहानी सभी को पसंद आ रही है.

फिल्म में सलमान खान का जांबाज भारतीय स्पाई किरदार लोगों को खूब भा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कैरेक्टर एक रियल लाइफ 'टाइगर' से प्रेरित है.

टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में सलमान खान ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी, जो 2012 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई की ये फ्रेंचाइजी बन गई.

सलमान ने फिल्म में जिस रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है वो रविंद्र कौशिक से प्रेरित है. रविंद्र देश के बेस्ट जासूसों में से एक हैं और उनका नकली नाम 'टाइगर' था.

रविंद्र कौशिक के पिता एयर फोर्स ऑफिसर थे तो घर में देश की सेवा करने का जज्बा काफी पहले से ही था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन किसी इंटेलिजेंस अफसर की नजर, रविंद्र पर पड़ी और इसके बाद ही उनकी स्पाई बनने की कहानी शुरू हुई.

बताया जाता है कि रविंद्र को 2 साल अंडर कवर एजेंट बनने के लिए कड़ी ट्रेनिंग दी गई. जिसमें पाकिस्तानियों के तौर- तरीके भी सिखाए गए और रविंद्र को 'नवी अहमद शकीर' बनाकर पाकिस्तान भेज दिया गया.

रविंद्र ने कराची यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और इसके बाद प्लान के मुताबिक उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी ज्वॉइन कर ली. पाक आर्मी में रविंद्र मेजर तक बन गए और उन्होंने शादी भी कर ली.

हालांकि, एक दिन रविंद्र पकड़े गए और उन्हें मियानवाली जेल में डाल दिया गया, यहां पर उन पर बहुत जुल्म हुए और जेल में ही उनका देहांत हो गया. 

हालांकि, एक दिन रविंद्र पकड़े गए और उन्हें मियानवाली जेल में डाल दिया गया, यहां पर उन पर बहुत जुल्म हुए और जेल में ही उनका देहांत हो गया.