Feb 10, 2024, 11:04 PM IST

बॉलीवुड के इन 10 सितारों का है अपना NGO, लाखों-करोड़ों की करते हैं मदद

Saubhagya Gupta

आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने साथ मिलकर 'Paani Foundation' शुरू किया जो देश में खास तौर पर महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त बनाता है.

सुष्मिता सेन का एनजीओ I Am Foundation राष्ट्र को मजबूत करने और समुदायों के भीतर योगदान को प्रेरित करने के मिशन के साथ काम करता है.

आलिया भट्ट के NGO का नाम Coexist है जो जानवरों और पेड़ पौधों के संरक्षण को लेकर काम करता है.

दीपिका पादुकोण ने 2015 में Live Love Laugh Foundation की शुरुआत की थी जो मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करता है.

शाहरुख खान के NGO का नाम Meer Foundation है जो एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद करता है.

सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं. उनका एनजीओ Being Human Foundation शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देता है.

शबाना आजमी के एनजीओ का नाम Mijwan Welfare Society है. ये लड़कियों के एम्पावरमेंट पर काम करती है.

एक्ट्रेस गुल पनाग के एनजीओ का नाम 'The Col. Shamsher Singh Foundation' है जो  कन्या भ्रूण हत्या और नशीली दवाओं की लत के खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर काम करती है.

 नंदिता दास Leapfrog नाम का एक संगठन चलाती हैं जो कई सामाजिक कारणों का समर्थन करने के लिए विज्ञापन फिल्में बनाती है.