Sep 14, 2023, 08:42 PM IST

Jawan के बाद अब Shah Rukh Khan इन 6 फिल्मों से करेंगे धमाका

Utkarsha Srivastava

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चाओं में हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हुई है.

'जवान' ने भारत में 350 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. इस फिल्म के बाद शाहरुख अपनी कई और फिल्मों के साथ धमाके के लिए तैयार हैं.

'जवान' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और फैंस ने इसके सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स 'जवान 2' पर विचार कर रहे हैं.

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में 'टाइगर 3' है. ये फिल्म वैसे तो सलमान खान की है लेकिन इसमें शाहरुख का एक शानदार और लंबा कैमियो होगा. ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी.

इसके अलावा शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म साइन की है. इस फिल्म का टाइटल है 'डंकी' जो दिसम्बर 2023 में रिलीज होने वाली लेकिन फिलहाल 2024 के लिए पोस्टपोन हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म 'दि आर्चीज' में भी कैमियो करके दिखेंगे. ये फिल्म 07 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

शाहरुख खान और सलमान खान एक एक्शन फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका टाइटल होगा 'टाइगर वर्सेस पठान'. इस फिल्म की शूटिंग 2024 की शुरुआत में स्टार्ट होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है 'पठान' की जबरदस्त सफलता के बाद इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया जा रहा है लेकिन इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.