Dec 21, 2023, 10:25 AM IST

Dunki का मतलब जानते हैं क्या आप? सिंपल नाम के पीछे छिपा है खतरनाक कनेक्शन

Saubhagya Gupta

शाहरुख खान की फिल्म डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये इस साल की किंग खान की तीसरी मूवी है जिसे जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्म के टाइटल के ऐलान के बाद से ही लोग इसके नाम के मतलब को जानना चाहते थे. डंकी शब्द डंकी उड़ान या कहें डंकी फ्लाइट से रिलेटेट है.

खबरों की मानें तो डंकी फ्लाइट उस रास्ते को कहा जाता है जिसे लोग एक से दूसरे देश में जाने के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल करते हैं.

भारतीय लोगों की बात करें तो ज्यादातर ऐसा रास्ता अमेरिका और कनाडा जाने के लिए अपनाया जाता है.

फिल्म में ऐसे ही कुछ लोगों की कहानी को दिखाया गया है जो पंजाब के रहने वाले हैं और कनाडा जाने के लिए 'डंकी फ्लाइट' वाला रास्ता लेते हैं. 

इस सफर के दौरान उन्हें काफी चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है. साथ ही उनकी जान को भी काफी खतरा होता है. 

साफ है कि डंकी रूट अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों में एंट्री करने का अवैध रास्ता है. लोग वहां बेहतकर जिंदगी के लिए जाते हैं. 

स्टारकास्ट की बात करें तो डंकी में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आए.

राजकुमार हिरानी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म पहले दिन 30-35 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.