Oct 14, 2023, 07:18 PM IST

इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने TV से की थी करियर की शुरुआत

Saubhagya Gupta

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'फौजी' से की थी. इसके बाद वो'सर्कस' और 'दिल दरिया' में भी नजर आए. बाद में फिल्म 'दीवाना' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

विद्या बालन फेमस कॉमेडी शो 'हम पांच' में नजर आई थीं. इसके बाद साल 2005 में विद्या ने फिल्म 'परिनीता' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

आयुष्मान खुराना रेडियो जॉकी रह चुके हैं. इसके अलावा वो शो वी पॉपस्टार में दिखे फिर रोडीज 2 का हिस्सा रहे. विक्की डोनर से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था.

आर माधवन 'सी हॉक्स', 'बनेगी अपनी बात' और 'घर जमाई' जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी.

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत शो 'पवित्र रिश्ता' और 'किस देश में है मेरा दिल' में नजर आए. वो डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' और 'झलक दिखला जा 4' में दिखे. सुशांत ने 'काई पो चे!' से अपनी फ़िल्मी शुरुआत की. 

यामी गौतम शो चांद के पार चलो और ये प्यार ना होगा कम में दिखाई दीं. 2012 में हिंदी फिल्म 'विक्की डोनर'से डेब्यू किया. 

अबरा का डबरा, देस में निकला होगा चंद,  शाका लाका बूम बूम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सोन परी, करिश्मा का करिश्मा और हम दो हैं ना जैसे टीवी शो में नजर चुकीं हंसिका मोटवानी आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

मोहित रैना ने टीवी शो देवों के देव - महादेव में भगवान शिव के रूप में फेम हासिल की. वो शो अंतरिक्ष, चेहरा, और गंगा की धीज में दिखे. वो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा कई सीरीज में नजर आए.

मौनी रॉय ने गोल्ड फिल्म से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की पर उससे पहले वो टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कस्तूरी, शश… फिर कोई है, देवों के देव… महादेव और नागिन में दिखीं.