लाखों-करोड़ों Donation में दे देते हैं Bollywood के ये 10 स्टार्स
Saubhagya Gupta
शाहरुख खान ने 2013 में मीर नाम की NGO शुरू की थी जो जरूरतमंदो खासकर औरतों और लड़कियों की मदद करती है.
प्रियंका चोपड़ा UNICEF से जुड़ी हैं और दुनियाभर के उत्पीड़ित बच्चों के लिए काम करती हैं.
सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. 2007 में उन्होंने Being Human नाम की एनजीओ की शुरुआत की थी जो बच्चों और पढ़ाई और हेल्थ को बढ़ावा देता है.
अक्षय कुमार कोविड से लेकर बाढ़ राहत और चक्रवात तूफान से पीड़ितों की मदद के लिए कई बार आगे आए हैं.
दिया मिर्जा एक NGO से जुड़ी हैं जो कैंसर और AIDS जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद करती है. साथ ही वो PETA से भी जुड़ी हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन अपने नाम से एक एनजीओ चलाती हैं, जो गरीब व लाचार लोगों को जरूरत की चीजें मुहैया कराती हैं.
यही नहीं उन्होंने अपनी आंखें भी बहुत पहले ही आई बैंक ऑफ एसोसिएशन को डोनेट कर दिया था और वो लोगों को प्रेरित करती हैं.
अमिताभ बच्चन भी कई नेक काम और चैरिटी के लिए जाने जाते हैं. वो हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से दान करते हैं.
आमिर खान पानी फाउंडेशन चलाते हैं जो सूखे की समस्या से जूझ रहे लोगों का मदद करता है. किरण राव भी उनका साथ देती हैं.
दीपिका पादुकोण लिव लव लाफ नाम की एनजीओ चलाती हैं जो डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ जूझ रहे लोगों की मदद करता है.