Mar 15, 2024, 10:17 AM IST

Shark Tank: सिर्फ 1250 रुपए की अनोखी डील लेकर पहुंचे पिचर्स, ट्विस्ट सुनकर उड़े Aman Gupta के होश

Utkarsha Srivastava

शार्क टैंक इंडिया ऐसा रिएलिटी शो है, जहां पर पांच बिजनेस टाइकून के सामने पिचर्स अपने डील लेकर आते हैं और अपनी कंपनी के लिए उनका सपोर्ट मांगते हैं. हाल ही के एपिसोड में एक अनोखी पिच ने सबको हैरान कर दिया.

शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में धरक्षा कंपनी के फाउंडर्स पहुंचे थे. जिन्होंने शार्क्स को रिझाने के लिए अनोखी डील थी.

पर्यावरण की रक्षा की ओर एक सस्टेनेबल कदम उठाते हुए इन पिचर्स ने शार्क्स के सामने अपने बायोडिग्रेडबल प्रोडक्ट्स रखे और इसके साथ ही कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर शार्क्स हैरान रह गए. (फोटो क्रेडिट- @SETIndia/यूट्यूब)

इन दोनों फाउंडर्स ने शार्क्स से डील में अपनी कंपनी के 1 परसेंट शेयर्स के बदले 1250 रुपए मांगे. (फोटो क्रेडिट- @SETIndia/यूट्यूब)

हालांकि, डील का एक हिस्सा ये भी था कि शार्क्स को इस कंपनी के लिए 100 घंटे भी देने होंगे. (फोटो क्रेडिट- @SETIndia/यूट्यूब)

ये डील सुनकर पहले सभी हैरान हुए लेकिन बाद में 100 घंटे वाला ट्विस्ट सुनकर सभी डील अच्छी लगी. (फोटो क्रेडिट- @SETIndia/यूट्यूब)

फाउंडर्स की पिच से लेकर प्रॉडक्ट्स तक शार्क्स को इतने पसंद आए धरक्षा कंपनी के फाउंडर्स को 5 शार्क्स डील मिल गई. (फोटो क्रेडिट- @SETIndia/यूट्यूब)

फाइनली जो डील हुई वो ये थी कि 5 शार्क अगले 3 महीनों के लिए प्रत्येक को 2 घंटे देंगे और 80 घंटे उसी मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे. इसके साथ ही शर्त रखी गई कि अगले राउंड में उन्हें इक्विटी पर 20% की छूट मिले. (फोटो क्रेडिट- @SETIndia/यूट्यूब)

अमन गुप्ता इतने इंप्रेस हुए कि आखिरकार फाउंडर्स से बोल पड़े कि 'शार्क टैंक में मैंने 200 पिच देखीं लेकिन तेरे जैसा बंदा नहीं देखा'.