May 7, 2024, 04:59 PM IST

करोड़ों का बंगला, लग्जरी कारें, होश उड़ा देगी BJP में शामिल हुए Shekhar Suman की दौलत

Utkarsha Srivastava

'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' में नवाब साहब का रोल निभाकर हलचल मचाने के बाद अब शेखर सुमन ने राजनीति में तहलका मचा दिया है और 7 मई को बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

उन्होंने लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान के दिन भाजपा ज्वाइन कर ली है. इससे पहले शेखर सुमन कांग्रेस में थे, जहां से उन्होंने 2012 में इस्तीफा दे दिया था.

शेखर सुमन फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं और उन्होंने अपने लगभग 4 दशकों के करियर में शेखर को भले ही स्टारडम सुपरस्टार वाला नहीं मिला लेकिन टैलेंट की वजह से काम की कमी नहीं रही. जिसके बल पर शेखर ने बेशुमार दौलत खड़ी कर ली है.

शेखर सुमन ने अपने 1984 में आई फिल्म 'उत्सव' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 40 सालों के करियर में 30 फिल्में और कई टीवी शोज कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ओटीटी पर भी कमाल किया है.

शेखर सुमन  की नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपए बताई जाती है. उनके पास करोड़ों का बंगला है, वो बाइक और लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन है. यही वजह है कि उनके पास लग्जरी बाइक और कारों का कलेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज बेंज तक शामिल हैं.

साल 2009 में उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की थी. शेखर सुमन कांग्रेस के टिकट से पटनासाहिब से लोकसभा चुनाव लड़ा. वह इसमें हार गए.

शेखर अपने बेटे को खोने का दर्द झेल चुके हैं. उनके दो बेटे थे अध्ययन सुमन बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शेखर के एक बेटे आयुष की 11 साल की उम्र में एक बीमारी की वजह से मौत हो गई थी.