Oct 20, 2023, 12:35 PM IST

सबसे बड़े साउथ सुपरस्टार ने डुबाए मेकर्स के 500 करोड़ रुपए, 6 साल से करिश्मे का इंतजार

Utkarsha Srivastava

साउथ सुपरस्टार प्रभास बीते काफी समय से एक हिट को तरह रहे हैं. उनके करियर में फ्लॉप फिल्मों का दौर चल रहा है और 4 फिल्में उनके करियर पर दाग बन चुकी हैं.

तेलुगु फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब प्रभास पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर मूवीज- 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' और 2017 में आई 'बाहुबली 2' से खूब नाम और दौलत कमाई थी.

हालांकि, इसके बाद से प्रभास ब्लॉकबस्टर को तरस गए हैं. उन्होंने कई बिग बजट फिल्में बनाईं लेकिन ये फिल्में 'बाहुबली' के बॉक्स ऑफिस के आस- पास भी नहीं पहुंच पाईं.

प्रभास ने ब्लॉकबस्टर की आस में 'आदिपुरुष' और 'राधे श्याम' जैसी भारीभरकम बजट वाली फिल्में कीं लेकिन ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में साबित हुईं.

'आदिपुरुष' और 'राधे श्याम' की वजह से प्रभास वो एक्टर बन गए, जिनके प्रोड्यूसर्स का 400 करोड़ रुपए पानी में चले गए.

इसके अलावा उनके 20 साल के करियर में 'राघवेंद्र' और 'साहो' जैसी कई और बड़ी फिल्में फ्लॉप हुईं जिसकी वजह से नुकसान में 100 करोड़ और जुड़ गया.

प्रभास इन दिनों अपनी दो बड़ी फिल्मों को लेकर बिजी हैं. जिनमें 'कल्कि: 2898 एडी' और 'सालार' को लेकर बिजी हैं. दोनों फिल्में में प्रभास का एक्शन अवतार दिखाई देगा.