Sep 1, 2024, 08:57 AM IST

South की इन 10 हिट फिल्मों के बन चुके हैं सबसे ज्यादा रीमेक

Jyoti Verma

मोहनलाल स्टारर मलयालम थ्रिलर दृश्यम को 6 अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है. जिसमें एक चाइनीस वर्जन भी शामिल है. 

धनुष स्टारर तमिल फिल्म थिरुविलायादल अरम्बम के भी 6 रीमेक है, जिनमें से एक उड़िया, बांग्लादेश और बर्मीज़ में है. 

शटर, 3 पुरुषों के बारे में एक मलयालम थ्रिलर, जिसके 6 रीमेक है.  इसे मराठी और पंजाबी में भी बनाया गया था. 

विक्रमारकुडु के 6 रीमेक बने. इसकी हिंदी में फिल्म राउडी राठौर बनी है. 

मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड  के 4 रीमेक बने है. हिंदी संस्करण में सलमान खान और करीना कपूर खान की बॉडीगार्ड बनी है. 

किरीदम के 6 रीमेक है. हिंदी में इस रीमेक का नाम गर्दिश था जिसमें जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे.

काधल एक तमिल रोमांटिक ड्रामा है जो 2004 में रिलीज हुई थी. इसे मराठी, नेपाली, बंगाली को मिलाकर 6 रीमेक बने है. 

महेश बाबू की हिट फिल्म ओक्काडु के 6 रीमेक बने. अर्जुन कपूर की फिल्म 'तेवर' इसी का रीमेक थी.

तमिल एक्शन ड्रामा नाडोडिगल के 4 रीमेक बने. जैकी भगनानी अभिनीत रंगरेज इसी का रीमेक है. 

कन्नड़ थ्रिलर यू-टर्न के 6 रीमेक थे. तेलुगु-तमिल संस्करण में समांथा रुथ प्रभु थी, जबकि हिंदी में अलाया एफ अहम रोल में नजर आईं.