Mar 26, 2024, 08:29 AM IST

क्राइम थ्रिलर फिल्मों के हैं शौकीन, तो ओटीटी पर देख डालें ये 10 तमिल मूवीज

Jyoti Verma

साल 2013 में आई कमल हासन की फिल्म पापनासम है. इस फिल्म में एक पिता की कहानी है, जो अपने परिवार को जेल से बचाने की कोशिश में लगा होता है और कई सख्त फैसले लेता है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर है.

आर माधवन और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक गैंगस्टर और पुलिस ऑफिसर के बीच चूहे बिल्ली का खेल देखने को मिलता है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें.

2018 में आई विष्णु विशाल स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म रत्सासन में दिखाया जाता है कि एक सीरियल किलर स्कूल की टीनएज लड़कियों को निशाना बनाता है. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है.

नयनतारा की निर्देशित 2018 की फिल्म इमाइक्का नोडिगल एक सीरियल किलर की तलाश पर आधारित है जो अमीर लोगों के बच्चों का अपहरण करता है और उनकी हत्या कर देता है. इसे प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देखें.

2018 की फिल्म वडा चेन्नई में धनुष एक कैरम खिलाड़ी के रूप में हैं जो दो राइवल गैंगस्टर के बीच एक गैंग में शामिल हो जाता है. इसे सोनी लिव पर फ्री में देख सकते हैं.

2019 में आई अरुण विजय ने क्राइम थ्रिलर थडम में दो जुड़वा बच्चों की भूमिका निभाई है, जिन्हें एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जाता है. ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है,

2020 की क्राइम थ्रिलर साइको, जिसमें उदयनिधि स्टालिन और अदिति राव हैदरी शामिल हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देखें. 

रजनीकांत की निर्देशित, 2023 की क्राइम थ्रिलर फिल्म जेलर में दिखाया जाता है कि एक ऑफिसर जेलर अपने बेटे के हत्यारों की तलाश करता है. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.

2023 की फिल्म पोर थोज़िल में युवा महिलाओं की हत्या करने वाले एक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए एक नौसिखिया पुलिसकर्मी एक सीनियर ऑफिसर के साथ मिलकर काम करता है. ये फिल्म सोनी लिव पर है.

2023 में रिलीज फिल्म अथर्व एक हत्या के मामले की जांच पर आधारित है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देखें.