Apr 12, 2024, 09:15 PM IST
इस हसीना ने आइटम सॉन्ग करके टॉप एक्ट्रेसेस को किया था फेल, हुआ था दर्दनाक अंत
Saubhagya Gupta
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता कभी एक जाना माना नाम थीं. वो लीड रोल से ज्यादा आइटम सॉन्ग्स के लिए फेमस थीं.
80 और 90 के दशक में मलयालम, तमिल और तेलुगु सिनेमा पर सिल्क स्मिता का ही राज चलता था. वो उस जामने की बोल्ड एक्ट्रेस थीं. (pc: silksmithaworld)
साल 1979 में आई फिल्म वंदिचक्करम से उन्हें अपना स्क्रीन नाम सिल्क मिला था. वो अपने डांस के लिए ही जानी जाती थीं.
सिल्क स्मिता ने 1979-96 तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था जिनमें से ज्यादातर डांस नंबर्स ही थे.
उनके डांस नंबर इतने फेमस थे कि लीड रोल ना होने के बावजूद वो अक्सर फिल्म के पोस्टर पर छाई रहती थीं.
यहां तक कि 80 के दशक में कई फिल्ममेकर्स अपनी बंद पड़ी फिल्मों को रिलीज कराने के लिए उनमें सिल्क के डांस को जोड़ देते थी.
सिल्क की पर्सनल लाइफ उलझनों से भरी रही है. 1960 में आंध्र प्रदेश के एलुरु में जन्मीं सिल्क का असली नाम विजयलक्ष्मी वदलापति था.
14 साल की उम्र में ही उनकी जबरन शादी करा दी गई थी पर घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद वो घर से केरल भाग गईं.
सिल्क ने फिल्मी पर्दे पर कदम रखने से पहले मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम किया. इसके बाद उन्हें छोटे रोल मिले.
फिर सिल्क साउथ सिनेमा में आइटम नंबर्स करने लगीं और कई एडल्ट फिल्में भी कीं. उन्होंने रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया.
22 सितंबर 1996 को सिल्क स्मिता का शव चेन्नई के एक होटल रूम में पाया गया था. पुलिस अभी भी इस केस को सुलझा नहीं पाई है.
Next:
300 करोड़ की नेटवर्थ वाली ये एक्ट्रेस तीनों खान के साथ कर चुकी हैं रोमांस
Click To More..